क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने कुछ महीने पहले ही संन्यास ले लिया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को सही मायने में एक स्पोर्ट्स पर्सन कहा जाए तो यह गलत होगा, क्योंकि वह कई तरह के खेल खेलते थे.
एबी ने क्रिकेट में ही नहीं अन्य खेलों में भी अपनी महानता साबित की है. एबी ने क्रिकेट में बल्लेबाजी, फील्डिंग विकेटकीपर के रूप में अपनी छाप छोड़ी है. वह उन्होंने फुटबॉल, टेनिस, हॉकी, रग्बी और तैराकी जैसे खेलों में भी खूब नाम कमाया है.
आपको बता दें कि एबी डिविलियर्स अपने देश की राष्ट्रीय जूनियर हॉकी, फुटबॉल और डेविस कप टेनिस टीम के सदस्य रह चुके हैं. वहीं उन्होंने जूनियर रग्बी टीम की कप्तानी की हुई है.
एबी के नाम 100 मीटर की रेस में सबसे तेज धावक होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के नाम पर स्कूल स्तर पर छह तैराकी रिकॉर्ड भी दर्ज हैं.
एबी डिविलियर्स अंडर-19 बैटमिंटन चैंपियन भी रह चुके है. एबी नेअपने देश के लिए 114 टेस्ट मैच खेले वही उन्होंने वही उन्होंने 228 वनडे मैच और 78 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच अपने देश साउथ अफ्रीका के लिए खेले. उनका सभी तरह के फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. उनके नाम क्रिकेट के कई रिकॉर्ड है. वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक और सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी है.