आज हम आपको अपने इस खास लेख में एक ऐसी महिला क्रिकेटर के बारे में बताएंगे, जिसने फुटबॉल का विश्व कप भी खेला हुआ है और क्रिकेट का विश्व कप भी खेला हुआ है.
आपको बता दें, कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर क्लियर टेलर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के डाटा के मुताबिक क्रिकेट और फुटबॉल दोनों का विश्व कप खेला हुआ है और वो इकलौती ऐसी खिलाड़ी है. जिसने फीफा का विश्व कप और क्रिकेट का विश्व कप खेला हुआ है. क्लियर टेलर फिलहाल 53 साल की हो चुकी है.
क्लियर टेलर ने अपने करियर की शुरुआत फुटबॉल से की थी. 11 साल की उम्र मैदान में वह फुटबॉल खेलने निकल गई थी, लेकिन वह फुटबॉल खेलते-खेलते गेंदबाज बन गई. साल 1988 में इंग्लैंड के लिए क्लियर टेलर ने अपना वनडे डेब्यू किया था.
टेलर की एक खासियत यह रही, कि उन्होंने क्रिकेट और फुटबॉल दोनों एक साथ था. 1993 में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने के ठीक 2 साल बाद वह इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम की तरफ से फुटबॉल वर्ल्ड कप में खेली.
इसके बाद टेलर ने फिर से क्रिकेट में हाथ अजमाया और अगले 10 सालों तक क्रिकेट खेला. 2005 में रिटायर होने से पहले इस महिला गेंदबाज ने 16 टेस्ट मैचों में 25 विकेट और 105 वनडे मैचों में 102 विकेट हासिल किये.