गर्मियों के मौसम में झुलसा देने वाली धूप और गर्मी से सभी का हाल बेहाल हो जाता है. ऐसे ना आपकी परेशानी और भी बढ़ा देती है.
गर्मी के कारण समय घमौरियां होना आम बात है. यह बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोगों को हो ही जाती है. लाल निशान के साथ तेज खुजली जलन का होना घमौरियों की पहचान है.
जो गर्मी में अच्छे-अच्छे की बड़ी परेशानी बन जाता है. इस समस्या को दूर करने के लिए घरेलू उपायों से बेहतर और कुछ नहीं है. जी हां, घमौरियां की समस्या को दूर करने के लिए कई ऐसे घरेलू उपाय है जो आपको इस समस्या से राहत पहुंचाएगा तो चलिए जानते हैं.
घमोरिया गर्मी से होने वाली परेशानी है. इसे राहत पाने के लिए आप बर्फ का भी यूज कर सकते है. बर्फ लगाने से आपको राहत मिलेगी जलन जैसी परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा. बर्फ का इस्तमाल आप दिन में दो-तीन बार कर सकते हैं.
घमौरियों को दूर भगाने के लिए चंदन पाउडर भी एक बेहतर विकल्प माना जाता है. यह गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाया जा सकता हैं
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल भी एक बेहतर और कारगर नुस्खा है. घमौरियों की जगह पर मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाने से खुजली से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सकता है. इसे भी गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाया जा सकता हैं
गर्मियों के मौसम में घमौरियों से बचने के लिए बेहतर है कि आप कॉटन के ही कपड़े पहने. जो हलके फुल्के हो.