भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मैच 4 नवंबर को खेला जायेगा. इस पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी.
बता दें, कि बीसीसीआई ने पहले टी-20 मैच के लिए 12 खिलाड़ियों का चयन शनिवार को ही कर दिया हैं अब इन्ही 12 खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ियों को भारत की पहले टी-20 की टीम में चुना जायेगा.
इन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं भारतीय टीम :
रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुनाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद
बता दें, कि बीसीसीआई द्वारा चुनी गई 12 सदस्यी टीम में से स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर रखा जा सकता हैं. वहीं बाकि 11 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता हैं.
बता दें, कि क्रुनाल पांड्या और खलील अहमद का यह पहला टी-20 मैच होगा. दोनों ही खिलाड़ियों को इस मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता हैं.