भारतीय टीम के टेस्ट मैचों में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए खतरें की घंटी बज रही है. दरअसल, पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में चेतेश्वर पुजारा को केएल राहुल रिप्लेस कर सकते है.
आपकों बता दें, कि एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा मात्र 1 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए है.
चेतेश्वर पुजारा इससे पहले काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे और वहां भी वह कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर आ रहे थे. उनके इस लगतार खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम मैनेजमेंट उन्हें पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकता है.
भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है और इसी टेस्ट मैच के लिए पुजारा को टीम से बहार किया जा सकता है.
चेतेश्वर पुजारा को अगर टीम से बहार किया जाता है, तो केएल राहुल को पहले टेस्ट मैच कि प्लेइंग एलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है. केएल राहुल अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने 58 रन की एक आकर्षक पारी भी खेली थी.