भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए उस समय एक बहुत बुरी खबर आई जब जसप्रीत बुमराह अपनी चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गये.
जसप्रीत बुमराह के स्थान पर अब किसी अंत तेज गेंदबाज को बीसीसीआई के चयनकर्ता इंग्लैंड भेजेंगे. आपकों बता दें, कि जसप्रीत बुमराह की जगह चयनकर्ता शार्दुल ठाकुर या मोहम्मद शमी को नहीं बल्कि दीपक चाहर को टीम में शामिल कर सकते है.
दरअसल, इनदिनों दीपक चाहर इंग्लैंड में ही है जहां वह इंडिया ए की टीम के लिए वेस्टइंडीज ए और इंग्लैंड ए के साथ ट्राई सीरीज खेल रहे है. दीपक चाहर ने इस ट्राई सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 मैचों में अबतक 13 विकेट लिए है.
उनकी फॉर्म को देखते हुए निश्चित ही भारतीय टीम के चयनकर्ता उन्हें टीम में मौका दे सकते है. दीपक चाहर एक स्विंग गेंदबाज है और उनके पास बॉल को दोनों तरफ घुमाने की कला मौजूद है. इंग्लैंड की स्विंग गेंदबाजी वाली परिस्थितियों को देखते हुए दीपक चाहर को जसप्रीत बुमराह की जगह का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
अब देखना दिलचस्प होगा, कि भारतीय टीम के चयनकर्ता दीपक चाहर को टीम में मौका देते है या नहीं.