आज हम आपको अपने इस खास लेख में दुनिया के उस क्रिकेटर के बारे में बताएंगे, जिसने 61000 से ज्यादा रन बनाए हुए हैं और कुल 199 शतक लगाए हुए हैं.
आपको बता दें, कि जिस खिलाड़ी कि हम बात कर रहे हैं. वह सर डॉन ब्रैडमैन नहीं बल्कि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर जैक हॉब्स है.
जैक हॉब्स ने 61 हजार से ज्यादा रन और 199 शतक लगाने का शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है. उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर और प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर को मिलाकर 61000 से ज्यादा रन और 199 शतक लगाए हुए हैं.
सर जैक हॉब्स न 199 शतक में से 15 शतक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं. वही बाकी 184 शतक उन्होंने इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में बनाए हैं.
आपको बता दें, कि सर जैक हॉब्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 834 मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 50.70 की औसत से 61760 रन बनाये.
61760 में से 5410 रन तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट ही बनाए हुए हैं. आपकों बता दें, कि खिलाड़ी के टेस्ट करियर का रिकॉर्ड भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जुड़ा हुआ होता है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं
उनका जन्म 16 दिसंबर 1882 को हुआ था. वही उनका निधन 1963 में हुआ. उन्होंने 1908 से लेकर 1930 तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला.
क्या कोहली या कोई और बल्लेबाज सर जैक हॉब्स के 199 शतक का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा यह अब एक बड़ा सवाल है.