आपकों बता दें, कि इनदिनों इंडिया अंडर-19 की टीम श्रीलंका के दौरे में है. जहां इंडिया अंडर-19 की टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच श्रीलंका अंडर-19 टीम के साथ सोमवार को खेला.
कोलंबो में खेले गए इस पहले मैच का टॉस श्रीलंका की अंडर-19 टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजो करते हुए श्रीलंका की अंडर-19 टीम 38.4 ओवर में मात्र 143 रन पर ही आउट हो गई. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 38 रन की पारी निपुन मलिंगा ने खेली.
वही टीम के कप्तान निपुन धनंजया ने 45 गेंदों पर 33 रन का योगदान दिया. इंडिया अंडर-19 के लिए अजय देव ने 3 विकेट हासिल किये. जवाब में इस आसान लक्ष्य को इंडिया अंडर-19 की टीम ने 37.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इंडिया अंडर-19 के लिए अनुज रावत ने 50 रन बनाये. वही समीर चौधरी ने भी 31 रन नाबाद बनाये. इस मैच में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को टीम में शामिल नहीं किया गया. बता दें, कि चार दिन के टेस्ट मैच के दौरान अर्जुन कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.