भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन का खेल भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम रहा है.
विराट कोहली ने मैच के दुसरे दिन एक शानदार शतक लगाया है और भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में बराबरी पर ला खड़ा कर दिया है.
आपकों बता दें, कि मैच के दुसरे दिन 285 रन से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम अपनी पारी में मात्र 2 रन ही और जोड़ पाई और 287 रन पर आल आउट हो गई. इंग्लैंड की टीम को पहली पारी के आधार पर 13 रन कि महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई है.
इसके बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड के 287 रन के जवाब में 274 रन बनाये है. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 149 रन की एक शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 22 चौके और एक छक्का लगाया.
दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना चुकी है. इंग्लैंड टीम कि कुल बढ़त 22 रन की हो चुकी है. मैच के तीसरे दिन का खेल अब और भी ज्यादा रोमांचक होने कि उम्मीद है.