दुसरे वनडे में मिली हार के बाद निर्णायक मुकाबले में तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम !

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मैच 17 जुलाई को हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा. इस तीसरा वनडे में चलते ही हम आपको अपने इस खास लेख में भारतीय टीम के संभावित एकादश के बारे में बताएंगे.

आइये डालते है एक नजर भारतीय टीम के संभावित एकादश पर :

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, युज्वेंद्र चहल

आपकों बता दें, कि दुसरे वनडे मैच में केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गये थे. जिसके चलते राहुल की जगह दिनेश कार्तिक को शामिल किया जा सकता है.

वही उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल भी दुसरे वनडे मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाये थे और काफी मंहगे साबित हुए थे, इसलिए सीरीज के तीसरे व निर्णायक मुकाबले में कप्तान कोहली इन दोनों खिलाड़ियों की जगह भुवनेश्वर कुमार व सिद्धार्थ कौल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भुवनेश्वर कुमार की पीठ की चोट भी ठीक हो चुकी है.