धवन और केएल राहुल से बेहतर ओपनर साबित हो सकते है घरेलू क्रिकेट के ये चार ओपनर बल्लेबाज

इंग्लैंड में भारत के पहला टेस्ट मैच हारने के जिम्मेदार काफी हद तक शिखर धवन और केएल राहुल थे. दोनों ही खिलाड़ी मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे.

आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में घरेलू क्रिकेट के चार ऐसे ओपनर बल्लेबाजों का नाम बताएंगे, जो शिखर धवन और केएल राहुल का एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते है. यह चारों ही खिलाड़ी धवन और राहुल की तरह टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करने में सक्षम है.

हम बात मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, अभिनव मुकुंद और शुभमन गिल की कर रहे है. यह चारों ही खिलाड़ियों को अगर भारतीय टीम में मौका दिया जाए, तो यह चार बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल से बेहतर साबित हो सकते है.

मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, अभिनव मुकुंद और शुभमन गिल सभी शानदार फॉर्म में है और घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे है.

मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने तो साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेले गये चार दिन के टेस्ट मैच के दौरान भी शतक बनाये थे, इसलिए अब मौका आ गया है, कि इन खिलाड़ियों को धवन और राहुल कि जगह मौका दिया जाए.