भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। खेले जाने वाले इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया अपने दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। इसका वजह लगातार व्यस्त दौरे की वजह से खिलाड़ियों को चोटिल से बचाना और फिटनेस बनाए रखना है।
अगर ऐसा होता है तो पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा को कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से आराम दे सकते है और उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका दे सकते है, हालांकि माना जा रहा है कि टीम में इस बार अन्तिम एकादश में युवा खिलाड़ी मंयक अग्रवाल या हनुमा विहारी जुड़ सकते है।
ऐसे में अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली अन्तिम एकादश में किन खिलाडियों को मौका देते है और किन खिलाड़ियों को टीम से बाहर करके आराम का मौका दिया जा सकता है।