धोनी के लिए बजी खतरें की घंटी, पांचवे वनडे में ऋषभ पंत नहीं बल्कि यह खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का वर्तमान फॉर्म कुछ ख़ास नहीं चल रहा हैं. एमएस धोनी इस साल कुल 19 वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन अबतक वह एक भी अर्धशतक भारतीय टीम के लिए नहीं बना पाए हैं.

बता दें, कि वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती चार वनडे मैचों में भी वह कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, इसलिए सीरीज के पांचवे वनडे मैच में एमएस धोनी को टीम से बाहर किया जा सकता हैं.

एमएस धोनी को खराब फॉर्म के कारण पांचवे वनडे में प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता हैं और उनकी जगह टीम में पहली बार केएल राहुल को मौका मिल सकता हैं.

बता दें, कि केएल राहुल भी विकेटकीपिंग करने की क्षमता रखते हैं. वह आईपीएल में भी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं.

धोनी की जगह उन्हें पांचवे वनडे मैच में खिलाया जा सकता हैं और उनसे मध्यक्रम में बल्लेबाजी व विकेटकीपिंग कराई जा सकती हैं.