पहले टेस्ट मैच से पहले कोहली और शास्त्री के सामने खड़ी हुई ये तीन बड़ी परेशानी

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से खेला जायेगा. यह पहला टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम के कोच रवि शास्त्री के सामने तीन बड़ी परेशानी खड़ी हो चुकी है.

दरअसल, विराट और शास्त्री की सबसे बड़ी परेशानी पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग के क्रम का चुनाव करने की है. भारत के पास विश्व के तीन सबसे अच्छे ओपनरो में से एक मुरली विजय, केएल राहुल और शिखर धवन है.

वही विराट और शास्त्री के सामने दूसरी बड़ी परेशानी ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किस विकेटकीपर को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दे इस बात की है. दोनों ही विकेटकीपर शानदार फॉर्म में चल रहे है.

वही तीसरी परेशानी भारत के लिए स्पिन गेंदबाज की है. भारतीय टीम इस मैच में एकमात्र स्पिनर के साथ उतरेगी और भारत के पास दुनिया के तीन अच्छे स्पिनर मौजूद है, इसलिए टीम के कप्तान विराट और कोच रवि शास्त्री के लिए अश्विन, कुलदीप और जडेजा में से किसी एक का चुनाव करना भी बहुत मुश्किल भरा होने वाला है.