इंडिया ए और इंग्लैंड ए की टीम के बीच मंगलवार को एक वनडे मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 152 रन की बड़े अंतर से जीत लिया, लेकिन इस मैच में हैरानी की बात यह रही थी, कि शानदार फॉर्म में चल रहे युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने शानदार फॉर्म के बावजूद टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया.
राहुल द्रविड़ का यह फैसला काफी हैरान करने वाला था. हालाँकि मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने इस मैच में पारी की शुरूआत की और इंडिया ए की टीम को एक शानदार शुरूआत दिलाई.
दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों ने युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की कमी खलने नहीं दी. मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए इस मैच में कुल 165 रन की शानदार साझेदारी की थी.
इंडिया ए की टीम के लिए जहां मयंक अग्रवाल ने 104 गेंदों पर 112 रन का एक शानदार शतक लगाय. वही शुभमन गिल ने भी टीम के लिए 80 गेंदों में 72 रन की एक शानदार पारी खेली. हालाँकि, पृथ्वी शॉ के प्रशंसक इस मैच में उन्हें शानदार फॉर्म के बावजूद ना देख काफी निराश हुए थे. पृथ्वी ने इंग्लैंड के इस दौरे में शुरूआती चार मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक बनाया था.