भारतीय टीम को मिला नया वीरेंद्र सहवाग, हावभाव से लेकर खेलने का अंदाज तक सब सहवाग जैसा

अंडर-19 के कप्तान पृथ्वी शॉ इनदिनों इंडिया ए की टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर है और वह वहां शानदार बल्लेबाजी कर रहे है.

पृथ्वी शॉ के खेल को देखते हुए सहवाग की याद आ रही है. पृथ्वी शॉ गेंदबाजो के ऊपर हावी होकर खेल रहे है. वह सहवाग के तरह पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठा रहे है और जमकर चौके छक्के लगा रहे है.

पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2018 में भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी की झलक दिखाई थी और अब वह इंडिया ए के लिए खेलते हुए भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी की झलक दिका रहे है. उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों को सहवाग की याद आ रही है.. सहवाग भी तूफानी अंदाज में ही बल्लेबाजी किया करते थे.

पृथ्वी शॉ ने 17 जून को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एकादश के खिलाफ जहां 70 रन की पारी खेली थी. वही उन्होंने 19 जून को इंग्लैंड की काउंटी टीम लिस्टरशायर के खिलाफ 132 रन की तूफानी पारी खेली. वह शानदार फॉर्म में चल रहे है और अगर वह ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करते रहे, तो वह बहुत जल्द भारत की सीनियर टीम में भी अपनी जगह पक्की कर सकते है. उन्हें देखकर लगता है, कि भारत को दूसरा सहवाग मिल गया है.