भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार इन दिनों टी-10 लीग खेल रहे है. इस लीग में गुरूवार को एक बार फिर प्रवीण कुमार ने शानदार गेंदबाजी की है.
दरअसल, गुरूवार को एक मुकाबला प्रवीण कुमार की टीम पंजाबी लैजेंड्स और पख्तून की टीम के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पख्तून की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाये थे.
पंजाबी लैजेंड्स के लिए प्रवीण कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 2 ओवर में मात्र 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.
इस मिले हुए 103 रन के लक्ष्य को पंजाबी लैजेंड्स की टीम ने 8.5 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. पंजाबी लैजेंड्स की टीम ने अपनी इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में 2 महत्वपूर्ण अंक भी अर्जित कर लिए है. बता दे, पख्तून के कप्तान शाहिद अफरीदी है. हालाँकि, वह इस मैच में नहीं खेले.