बारिश को देखने के बाद दूसरे टेस्ट में इन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है भारतीय टीम

गुरुवार से लॉर्ड्स में खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट अब सिर्फ चार दिन का रह गया है, क्योंकि इस मैच में पहले दिन जमकर बारिश हुई और बारिश के कारण ही इस टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा था.

अब बारिश को देखने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी प्लेइंग इलेवन को चुनने में जरुर कोई बदलाव करेंगे.

इस पिच को ड्राई बताया जा रहा था. जिसके कारण विराट ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पिच पर दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतरने की बात कही थी.

बारिश को देखते हुए अब भारत सिर्फ एक स्पिनर के साथ ही उतरने का फैसला करेगा और चार तेज गेंदबाज उतरना चाहेगा, क्योंकि तेज गेंदबाजो के लिए पिच में बारिश के बाद नमी होगी और पिच कि नमी का फायदा तेज गेंदबाज उठा सकते है.

इस प्रकार हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन :

मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव