आज हम आपको अपने इस खास लेख में उस खिलाड़ी का नाम बताएंगे, जिसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 501 रन की मैराथन पारी खेली हुई है. आपको बता दें, कि जिस खिलाड़ी कि हम बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि क्रिकेट के दिग्गज ब्रायन लारा रहा है.
ब्रायन लारा क्रिकेट का एक बहुत बड़ा नाम है उनका नाम महान खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान वह महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 501 रन की पारी खेली हुई है.
ब्रायन लारा, कि 501 रन की पारी क्रिकेट इतिहास की सर्वोच्च पारी है. ब्रायन लारा ने 501 रन की पारी काउंटी क्रिकेट में खेली हुई है.
ब्रायन लारा ने 6 जून 1994 को एक वरविकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ 501 रन की पारी खेली थी. बता दें, कि ब्रायन लारा ने अपनी इस पारी में कुल 427 गेंदों का सामना किया था और वही ब्रायन लारा कुल 474 मिनट तक क्रीज में टिके हुए थे.
ब्रायन लारा ने अपनी इस मैराथन पारी में कुल 62 चौके और 10 छक्के लगाए थे. ब्रायन लारा की 501 रन की पारी की बदौलत उनकी टीम 4 विकेट के नुकसान पर 810 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही थी. हालाँकि, यह मैच ड्रा में खत्म हुआ था.