अभ्यास मैच में फ्लॉप साबित हुए इन तीन खिलाड़ियों का पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से कट सकता है पत्ता

भारतीय टीम और एसेक्स कि काउंटी टीम के बीच तीन दिन का अभ्यास मैच जारी है. पहले दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए थे.

दुसरे दिन भारत कि पहली पारी 395 रन पर आउट हो गई है और भारत के इस स्कोर के जवाब में एसेक्स की टीम ने भी 5 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए है.

इस अभ्यास मैच में शिखर धवन अपना खाता भी नहीं खोल सके थे और शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गए थे. वही टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी भारत के लिए इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे और पहली पारी में मात्र 1 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए थे.

टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर भी इस अभ्यास मैच में फ्लॉप साबित हुए है और मात्र 4 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए है.

इन तीनों ही बल्लेबाजों के इस बहुत खराब प्रदर्शन के बाद तीनों को ही पहले टेस्ट मैच कि प्लेइंग इलेवन से बहार का रास्ता दिखाया जा सकता है. भारत और इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से खेलेगी.