भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज जारी है. दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को इस टी-20 सीरीज में विश्व की दो मजबूत टीमों को आपस में भिड़ते देखने का मौका मिल रहा है.
आपकों बता दें, कि पहला मैच जहां भारत की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया था. वही दूसरा मैच इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट से जीता है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच 8 जुलाई रविवार को ब्रिस्टल में खेला जायेगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टी-20 मैच के चलते ही हम आपकों अपने इस खास लेख में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में ही बताएंगे. भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकती है और दो नये खिलाड़ियों को टीम में मौका दे सकती है. भारतीय टीम भुवनेश्वर कुमार की जगह जहां दीपक चाहर को मौका दे सकती है. वही युज्वेंद्र चहल की जगह कृनाल पंड्या को मौका दे सकती है.
इस प्रकार हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, कृनाल पंड्या, दीपक चाहर, उमेश यादव