इस प्रकार है वनडे सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यी टीम, रहाणे, मनीष, जाधव, रायडू जैसे 8 दिग्गज खिलाड़ी बाहर

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच तो 12 जुलाई गुरुवार को होगा. वही इसके बाद दूसरा वनडे मैच 15 जुलाई को होगा. वही सीरीज का तीसरा व अंतिम टी-20 मैच 15 जुलाई को होगा.

आज हम आपकों अपने इस खास लेख में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारत की 16 सदस्यी टीम के बारे में ही बताएंगे.

इस प्रकार है भारत की 15 सदस्यी टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युज्वेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, शार्दुल ठाकुर

इन 8 महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम में जगह

आपकों बता दें, कि भारत की 16 सदस्यी टीम में 8 महत्वपूर्ण खिलाड़ी ऐसे भी रहे है. जिन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है. इन खिलाड़ियों के नाम अजिंक्य रहाणे, अम्बाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, यूवराज सिंह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और कृनाल पंड्या है.

आपकों बता दें, कि यह सभी खिलाड़ी भारतीय टीम के चयन के इर्दगिर्द ही घूम रहे है, लेकिन इस वनडे सीरीज में यह भारतीय खिलाड़ी अपनी जगह नहीं बना पाये.