भारतीय टीम को इंग्लैंड की टीम से 12 जुलाई को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना है, लेकिन इस वनडे मैच से पहले करोड़ो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐसी खबर आई है. जिसने सभी की आँखे नम कर दी है.
दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 30 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर सुमित कलिया की एक हादसे में मौत हो गई है.
सुमित कालिया पंजाब के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेल चुके है. वही वह कपिल देव द्वारा आयोजित की गई इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में भी खेल चुके है.
आपकों बता दें, कि सुमित एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे और बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों में योगदान देने की क्षमता रखते थे.
दरअसल, सुमित की मौत ऊना के पास गोविन्द सागर झील में डूबने से हुए है. हादशा कोलका रायपुर में गरीब नाथ मंदिर के पास हुआ है. सुमित का शव भी बरामद कर लिया गया है.
सुमित को एक प्रतिभावान क्रिकेटर के रूप में देखा जाता था और उनके इस आकस्मिक निधन से हर क्रिकेट प्रेमी काफी दुखी है. हर क्रिकेट प्रेमी सुमित के निधन के बाद यही उम्मीद कर रहा है, कि भगवान उनकी आत्म को शांति दे.