भारतीय टीम को 1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण पांच मैचों कि टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर भी आ रही है.
दरअसल, स्पोर्ट्सविकि वेबसाईट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएस के प्रसाद ने साफ़ तौर पर अपने एक बयान में कहा है, कि शुरूआती तीन टेस्ट में जगह ना बना पाने वाले रिद्धिमान साह का अंतिम दो टेस्ट मैचों में भी जगह बना पाना मुश्किल है.
एमएस के प्रसाद ने कहा है, कि रिद्धिमान साह को आईपीएल के दौरान चोट लग गई थी. जो अभी भी सही नहीं हुई है. उन्हें इस चोट से ऊबरने के लिए उन्हें 2-3 महीने और लगेंगे. इसलिए उनका पांचो टेस्ट मैच में खेलना बहुत मुश्किल है.
आपकों बता दें, कि रिद्धिमान साहा कि जगह विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिली है. वही दुसरे विकेटकीपर के तौर पर युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में मौका मिला है.
रिद्धिमान साहा इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे तो यह टीम के लिए एक बहुत बड़ा झटका है.