भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है. बता दें, कि भारतीय टीम को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में एक पारी व 159 रन से हार का सामना करना पड़ा है.
भारतीय टीम अपनी इस हार के साथ सीरीज में भी 2-0 से पीछे हो गई है. हम आपकों भारतीय टीम की हार के तीन सबसे बड़े गुनहगार के बारे में बताएंगे.
भारतीय टीम की हार के सबसे बड़े गुनहगार खुद कप्तान कोहली है. कोहली बल्ले से 17 और 23 रन की पारियां खेलकर फ्लॉप तो साबित हुए ही, साथ में कोहली की कप्तानी भी खराब रही थी. उन्होंने प्लेइंग इलेवन का चयन भी गलत किया. वही मैदान में भी उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी.
मुरली विजय दोनों पारियों में शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे, वह भारत की हार के गुनहगार की लिस्ट में दुसरे स्थान पर आते है.
तीसरे स्थान पर इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक का नाम आता है. जो पहली पारी में मात्र 1 रन बना पाए और दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर आउट हो गए.