इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में इन ग्याराह खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मैच 3 जुलाई मंगलवार को खेला जाना है.

आपको बता दें, कि इस पहले टी-20 मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम 1-0 की बढ़त लेना चाहेगी. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी सबसे मजबूत टीम को मैदान पर उतारना चाहेंगे और आज इसी के चलते हम आपको अपने खास लेख में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में ही बताएंगे.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान) केएल राहुल, सुरेश रैना, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम दोनों ही शानदार फॉर्म में चल रही है. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी. भारतीय टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है. वही इंग्लैंड की टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग की नंबर-4 टीम है.

इस सीरीज के जरिये दोनों ही टीमों की नंबर एक टीम बनने पर लगी हुई है. फिलहाल आईसीसी की नंबर-1 टी-20 टीम पाकिस्तान की है.