इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से अपने ही घर पर सीरीज हराई थी. इंग्लैंड की टीम का विजय रथ पिछले पांच मैचों से चला आ रहा है.
इंग्लैंड के इस विजय रथ को रोकने के लिए भारतीय टीम 12 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर इंग्लैंड के सामने होगी. भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में है और इसी वजह से तीन मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.
आज हम आपकों अपने इस खास लेख में ट्रेंट ब्रिज में होने वाले पहले वनडे मैच के लिए भारत की संभावित एकादश टीम के बारे में ही बताएंगे.
आइये डालते है एक नजर पहले वनडे में भारत की संभावित एकादश पर :
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव, युज्वेंद्र चहल
भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था. अब भारत की टीम वनडे सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी. वही इंग्लैंड की टीम टी-20 सीरीज में मिली हार का बदला वनडे सीरीज में लेना चाहेगी. दोनों ही टीमों में कई विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है, इसलिए मुकाबला रोचक होने की पूरी उम्मीद है.