इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच 3 जुलाई से पहले तीन टी-20 मैच की सीरीज खेली जानी है. इसके बाद तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जानी है और इसके बाद 1 अगस्त से भारत और आयरलैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चलते ही हम आपकों अपने इस खास लेख में भारत के उन 15 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिन्हें भारतीय टीम के चयनकर्ता टेस्ट सीरीज में मौका दे सकते है.
आइये डालते है एक नजर भारत की संभावित 15 सदस्यी टीम पर :
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा
भारत की यह 15 सदस्यी टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा सकती है. इंग्लैंड की धरती में टेस्ट सीरीज के लिए यह टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और यह टीम इंग्लैंड को इंग्लैंड की धरती पर हराने का दम रखती है. भारतीय टीम के लिए साल 2011 और साल 2014 के इंग्लैंड दौरे कुछ खास नहीं रहे है.