भारतीय टीम ने हांगकांग को 26 रन से हरा दिया हैं. भारत और हांगकांग के बीच हुए इस मैच में कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड बने हैं.
- हांगकांग के ओपनर बल्लेबाज निजाकत खान और अंशुमन राठ ने 174 रन की साझेदारी की जो हांगकांग के क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी हैं.
- भारतीय टीम अंत के 10 ओवर में मात्र एक चौका व् एक छक्का ही लगा पाई.
- एमएस धोनी भारतीय टीम के लिए 9वीं बार वनडे क्रिकेट में शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं.
- भारतीय टीम ने अंत के 10 ओवर में मात्र 48 रन बनाये और अपने 5 विकेट गंवाए.
- भारतीय टीम की हांगकांग के खिलाफ यह दूसरी जीत थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच एक ही मैच 2008 में खेला गया था. जिसे भारतीय टीम ने ही जीता था.
- भारत के खिलाफ आज निजकत खान ने 92 रन की शानदार पारी खेली. यह भारत के खिलाफ किसी एसोसिएट देश के खिलाड़ी की सबसे बड़ी पारी हैं.