भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है. भुवी ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है.
भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू साल 2012 में किया था. दरअसल, साल 2012 के दौरान भारतीय टीम के प्रमुख स्विंग गेंदबाज इरफान पठान पूरी तरह फ्लॉप हो गये थे.
इस दौरान इरफान पठान गेंद को स्विंग नहीं करा पा रहे थे और उनकी स्पीड भी काफी कम हो गई थी. इरफान पठान के लगातार फ्लॉप होने के बाद भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने एक अच्छे स्विंग गेंदबाज की तलाश शुरू कर दी और इसी तलाश में पाकिस्तान के खिलाफ साल 2012 की सीरीज में चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया.
भुवी ने भी चयनकर्ताओं को निराश ना करते हुए अपनी डेब्यू सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी. तब से लेकर अबतक भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए शानदार स्विंग गेंदबाजी कर रहे है.
भुवनेश्वर कुमार बॉल को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता रखते है. वह अपनी इस कला के चलते भारतीय टीम के स्विंग के सुल्तान भी कहे जाते है. वह नई गेंद से भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते है.