भारतीय टीम को 1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है और इस मैच के लिए भारतीय टीम के मध्यक्रम कि तस्वीर काफी हद तक साफ़ हो चुकी है.
आपकों बता दें, कि नंबर-4 पर तू भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ही खेलते हुए नजर आयेंगे. वही नंबर-5 पर भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे खेलेंगे.
नंबर-6 की भूमिका पर दिनेश कार्तिक खेल सकते है. अभ्यास मैच में एसेक्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने 82 रन की एक शानदार पारी खेली थी.
दिनेश कार्तिक की 82 रन की पारी कि बदौलत भारतीय टीम अभ्यास मैच में एसेक्स के खिलाफ अपना सम्मान बचा पाई थी और अब अपनी इस पारी के दम पर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया जा सकता है.
दिनेश कार्तिक भी अगर भारतीय टीम के लिए पहले टेस्ट मैच में खेलते है तो भारतीय टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के कंधो पर होगी.
अगर भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो भारतीय टीम के मध्यक्रम को जरुर रन बनाने होंगे.