इंडिया ए की टीम ने इंग्लैंड की धरती में खेली जा रही ट्राई सीरीज में वेस्टइंडीज ए की टीम को 7 विकेट से हरा दिया है और टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की है.
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अबतक कुल चार मैच खेल चुकी है. जिसमे इंडिया ए की टीम ने तीन मैच जीते है.
इस मैच का टॉस वेस्टइंडीज ए की टीम ने जीता और खुद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ए की टीम दीपक चहर की घटक गेंदबाजी के आगे 49.1 ओवर में मात्र 221 रन बनाकर आल आउट हो गई.
दीपक चहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर में मात्र 27 रन देकर अपनी टीम के लिए 5 विकेट हासिल किये.
वही ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने यह लक्ष्य का पीछा महज 38.1 ओवर में ही पूरा कर लिया. मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम के लिए 102 गेंदों पर 112 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके व 2 छक्के लगाये. शुभमन गिल ने भी भारत के लिए 92 गेंदों पर 58 रन की एक अच्छी नाबाद पारी खेली. ऋषभ पंत ने भी 10 गेंदों पर 18 रन की नाबाद पारी भारतीय ए टीम के लिए खेली.