फेसबुक ने पेश किया अपना एक और मैसेंजर एप, बच्चों के माता-पिता के लिए है बहुत खास

आजकल बहुत कम उम्र में ही हर बच्चा अपनी फेसबुक में आईडी बना लेता है और उसके बाद वह फेसबुक में कुछ ऐसा खो जाता है, कि उसका पढ़ाई से भी ध्यान कम हो जाता है और इसी के चलते आजकल बच्चों के माता-पिता परेशान भी रहते है.

लेकिन अब बच्चों के माताओं-पिताओं को परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि अब फेसबुक बच्चों के लिए एक स्पेशल एप चैट ला रहा है. इस चैट एप का कन्ट्रोल अभिभावकों के हाथ में होगा.

सोशल नेटवर्किंग वेबसाईट अब 12 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए फेसबुक को और आसान बनाने के लिए सोमवार को अपने मैसेंजर + एप का एक खास वर्जन बच्चों के लिए लॉन्च किया है.

इस एप में ऐप पैरंटल कन्ट्रोल (यानी बच्चों के फेसबुक मैसेंजर का कन्ट्रोल अभिभावकों के हाथ में) का भी विकल्प होगा.

इसकी मदद से अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों की निगरानी कर सकेंगे और उसे जरुरत के हिसाब से कन्ट्रोल कर सकेंगे.

अभी इस एप को अमेरिका के IOS यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर लाँच किया गया है. शुरूआत में इसे वीडियो चैट औए मैसेंजिंग एप के तौर पर टेस्ट किया जा रहा है.