रवि शास्त्री के कोच बनने के बाद से इन पांच खिलाड़ियों को नही मिली भारतीय टेस्ट टीम में जगह

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 की फाइनल हार के बाद अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद भारतीय टीम का नया कोच रवि शास्त्री को बनाया गया था.

वर्तमान में रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन भी कर रही है, लेकिन रवि शास्त्री जब से कोच बने है तब से पांच खिलाड़ी ऐसे है. जिन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है.

आपकों बता दें, कि हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, गौतम गंभीर, युवराज सिंह और सुरेश रैना ऐसे खिलाड़ी है. जिन्हें भारत की टेस्ट टीम में रवि शास्त्री के कोच बनने के बाद मौका नहीं मिला है.

इन पांच खिलाड़ियों ने अपना अंतिम टेस्ट मैच किसी और कोच की कोचिंग में खेला था. फिलहाल यह सभी दिग्गजों को रवि शास्त्री अपनी कोचिंग में टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं दे रहे है.

इनमे से कुछ खिलाड़ी तो भारत की वनडे और टी-20 टीम से भी बाहर है. फिलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है. जहाँ भारत को पांच मैचों कि टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन इन खिलाड़ियों में से किसी एक को भी इस टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला है.