रवि शास्त्री साल 2017 से भारतीय टीम के कोच हैं. वर्तमान समय में भारतीय टीम की कमान पूरी तरह से रवि शास्त्री के हाथ में हैं. वह भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं और उनकी कोचिंग में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन भी कर रही हैं.
हालाँकि, रवि शास्त्री की एक सच्चाई यह भी हैं, कि जब से वह भारतीय टीम के मुख्य कोच बने हैं, तब से अमित मिश्रा जैसे शानदार स्पिनर को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला हैं.
रवि शास्त्री जुलाई 2017 से भारतीय टीम के कोच बने हैं. उनसे पहले भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले थे. कुंबले की कोचिंग में अमित मिश्रा को लगातार भारतीय टीम में मौका मिल रहा था और अमित मिश्रा शानदार प्रदर्शन भी कर रहे थे, लेकिन जब से भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री बने हैं. तब से उन्हें भारतीय टीम से नजरंदाज किया जा रहा हैं.
अमित मिश्रा काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, लेकिन इसके बावजूद अब यह भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं.