अभ्यास मैच का प्रदर्शन देखने के बाद पहले टेस्ट में इस प्लेइंग XI को मौका दे सकते है रवि शास्त्री

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम ने तीन दिन का अभ्यास मैच एसेक्स की टीम के साथ खेला था. इस मैच में काई भारतीय खिलाड़ियों का तो शानदार प्रदर्शन रहा है, लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ी अच्छा नहीं कर पाये है.

अभ्यास मैच को देखते हुए ही टीम के कोच रवि शास्त्री भारतीय टीम की पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर सकते है.

अभ्यास मैच में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, इसलिए इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम से बाहर भी किया जा सकता है.

अभ्यास मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और उमेश यादव ने अच्छी गेंदबाजी की थी. वही मोहम्मद शमी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. इसलिए मोहम्मद शमी को भी टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.

इस प्रकार हो सकती है पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम

मुरली विजय, केएल राहुल, ऋषभ पंत, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह