भारतीय टीम को 1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है भारत की यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है.
आपको बता दें, कि इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के चयनकर्ता युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं. ऋषभ पंत को रोहित शर्मा या फिर अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में मौका मिल सकता है. ऋषभ पंत का फॉर्म शानदार है उन्होंने आईपीएल 2018 में भी 684 रन बनाए थे.
वही उसके बाद इंडिया ए के लिए ट्राई सीरीज में खेलते हुए भी ऋषभ पंत का फॉर्म शानदार रहा था और उन्होंने फाइनल में एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.
आपको बता दें, कि शुक्रवार को भी ऋषभ पंत ने एक शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई है. ऋषभ ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 4 दिन के टेस्ट में शानदार 67 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाई है,
अपनी इस पारी से उन्होंने भारतीय टीम में जगह पाने का दावा ठोक दिया है. उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए भी उन्हें टीम से बाहर रखना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होने वाला है. अगर पंत को टीम में जगह मिलती है, तो रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे या फिर करुण नायर को टीम से बाहर किया जा सकता है और पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है.