भारतीय टीम को अब इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह टेस्ट सीरीज 1 अगस्त से शुरू हो जायेगी. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारत की टेस्ट टीम में जगह मिलना बहुत मुश्किल लग रहा है.
रोहित शर्मा के वनडे सीरीज के पिछले दो मुकाबले अच्छे नहीं रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ दुसरे वनडे मैच में वह मात्र 15 रन बनाकर आउट हो गये थे, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के अंतिम वनडे मैच में वह मात्र 2 रन बनाकर ही आउट हो गये थे.
रोहित शर्मा के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वह टेस्ट सीरीज की टीम से बाहर किये जा सकते है. भारतीय टीम के चयनकर्ता पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित की जगह करुण नायर को मौका दे सकते है.
अफगानिस्तान के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में भी रोहित की जगह करुण नायर को ही टीम में शामिल किया गया था. करुण नायर शानदार फॉर्म में भी है. रोहित शर्मा की जगह अगर करुण नायर को टीम में मौका मिलता है, तो यह ज्यादा हैरान करने वाली बात नहीं होगी, क्योंकि रोहित अबतक खुद को टेस्ट क्रिकेट में साबित नहीं कर पाये है.