भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा सुर्ख़ियों में छाये हुए है. दरअसल, रोहित शर्मा ने अपनी शानदार शतक के दम पर भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 7 विकेट से जीत दिला दी थी.
आपकों बता दें, कि रोहित शर्मा ने अपने इसी शतक के साथ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने तीन शतक पूरे कर लिए है. रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरें शतक भी लगाये हुए है. रोहित बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए पहचाने जाते है.
आपकों बता दें, कि रॉबिन उथप्पा के फ्लॉप होने के बाद ही रोहित शर्मा को पूरी तरह से भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने लगा. साल 2007-08 में रॉबिन उथप्पा को चयनकर्ताओं ने काफी मौके दिए, लेकिन वह फेल साबित हो रहे थे. जिसके बाद चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को टीम में मौके देने शुरू किये और रोहित ने भी चयनकर्ताओं को निराश ना करते हुए रन बनाये और भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. रोहित शर्मा आज भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है. रोहित भारतीय टीम के उपकप्तान भी है.