भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ पहला वनडे मैच भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 8 विकेट से जीत लिया था. भारतीय टीम की जीत में कुलदीप यादव और रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी.
भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच 14 जुलाई शनिवार को खेला जाने वाला है. इस दुसरे वनडे मैच के चलते ही हम आपकों अपने इस खास लेख में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में ही बताएंगे.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम की संभावित एकादश
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर
आपको बता दें, कि खबर है कि भुवनेश्वर कुमार इस मैच के लिए फिट हो गए हैं, इसलिए उन्हें टीम में सिद्धार्थ कौल की जगह शामिल किया जा सकता है.
वही उमेश यादव अपने पिछले मैच में 10 ओवर में कुल 70 रन दे बैठे थे, इसलिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली उन्हें टीम से ड्रॉप कर युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते हैं.
भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वही इंग्लैंड की टीम के सीरीज को बराबर करना चाहेगी.