भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के इस दौरे में ओपनिंग एक बड़ी समस्या रही है. अबतक भारतीय टीम को किसी भी मैच में एक अच्छी शुरूआत नहीं मिल पाई है.
टी-20 सीरीज में तो भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर पा रही थी. अब वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला पा रही है.
भारत को अच्छी शुरूआत शिखर धवन के कारण नहीं मिल पा रही है. धवन जल्दी आउट हो जा रहे है. जिसके चलते भारत की टीम ओपनिंग के क्रम में ज्यादा रन नहीं जोड़ पा रही है.
धवन के इस खराब प्रदर्शन के बाद ओपनिंग की समस्या को देखते हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन को टीम की प्लेइंग इलेवन से ड्राप भी कर सकते है और अगर विराट, धवन को टीम से ड्राप करते है, तो वह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उनकी जगह मौका दे सकते है और श्रेयस अय्यर से ही रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करा सकते है.
श्रेयस अय्यर ओपनिंग के क्रम में भी घरेलू क्रिकेट में काफी बार खेल चुके है. वह भारतीय टीम के लिए भी ओपनिंग करने की क्षमता रखते है.