भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला रविवार 8 जुलाई को खेला गया था और इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत भी लिया था, लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का एक फैसला समझ से परे निकला.
दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने फॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर कर दिया था और उनकी जगह सिद्धार्थ कौल और दीपक चाहर को टीम में मौका दिया था.
विराट कोहली ने टॉस के वक्त बताया था, कि भुवनेश्वर पूरी तरह फिट नहीं है और विकेट के देखते हुए उन्होंने कुलदीप की जगह एक और तेज गेंदबाज को मौका देने की सोची.
हालाँकि, बात जो भी हो, कुलदीप यादव को बाहर करना समझ से परे फैसला था, क्योंकि कुलदीप यादव ने पहले टी-20 मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट हासिल किये थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है.
आपकों यह भी बता दें. कि अब 12 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जायेगी.