भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पांच खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना होगा, क्योंकि भारतीय टीम ने कुल 16 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है.
विराट कोहली पहले वनडे की टीम से अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सिद्धार्थ कौल, दिनेश कार्तिक और श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रख सकते है और अपने बाकि खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते है.
भारतीय टीम के लिए इस मैच में भी रोहित और धवन की जोड़ी ओपनिंग करने उतरेगी. वही कप्तान कोहली खुद नंबर-3 पर खेलेंगे.
नंबर-4 पर केएल राहुल, नंबर-5 पर सुरेश रैना, नंबर-6 पर एमएस धोनी, नंबर-7 पर हार्दिक पंड्या खेलेंगे. वही स्पिन गेंदबाजी की कमान कुलदीप यादव और युज्वेंद्र चहल के पास होगी. वही तेज गेंदबाजी आक्रमण में भुवनेश्वर कुमार व उमेश यादव होंगे.
भारतीय टीम पहले वनडे को जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाना चाहेगी. भारतीय टीम पहले भी इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीत चुकी है और इस बार भी भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.