विराट और शास्त्री की इस छोटी सी गलती के कारण भारत को निर्णायक वनडे में 8 विकेट से मिली हार

भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे वनडे मैच में 8 विकेट से एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम इस मैच को हारने के साथ ही सीरीज को भी 2-1 के अंतर से हार गई है.

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच खेले गये तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारत को कहा था.

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 256 रन ही बना पाई थी. भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 72 रन बनाये थे. वही इंग्लैंड के लिए आदिल रशिद ने तीन विकेट हासिल किये थे.

मात्र 2 विकेट खोकर इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 44.3 ओवर में प्राप्त कर लिया था, लेकिन इस मैच की प्लेइंग इलेवन का चुनाव करते हुए कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी थी.

दरअसल, इस मैच की प्लेइंग इलेवन में कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री ने उमेश यादव जैसे अच्छे तेज गेंदबाज व केएल राहुल जैसे फॉर्म में चल रहे शानदार बल्लेबाज को टीम में जगह नहीं दी थी और यही गलती भारतीय टीम की सीरीज हार का एक बहुत बड़ा कारण रही है.