वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रवि शास्त्री द्वारा लिया गया यह फैसला समझ से बिल्कुल परे

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच गुवाहाटी में खेला गया पहला वनडे मैच भारत की टीम ने बड़े ही आसानी से 8 विकेट से जीत लिया.

इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले खेलते हुए 322 रन का विशाल स्कोर बनाया था, लेकिन इस लक्ष्य के जवाब में भारत के कप्तान विराट कोहली और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी.

लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने एक ऐसा फैसला लिया था. जो समझ से बिल्कुल परे था. दरअसल, कोच रवि शास्त्री ने इस मैच में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी.

रवि शास्त्री का यह फैसला समझ से बिल्कुल परे हैं, क्योंकि कुलदीप यादव शानदार फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. वैसे मैच में भारतीय टीम को उनकी कमी काफी ज्यादा खली थी.