वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज शिमरॉन हेटमेयर भारतीय टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया हैं. वह पांच मैचों की इस वनडे सीरीज के शुरूआती तीन वनडे मैचों में अबतक एक शतक व एक अर्धशतक लगा चुके हैं. उनके बारे में आपकों पांच खास बाते बताएंगे.
- शिमरॉन हेटमेयर अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान हैं. उन्होंने साल 2016 के अंडर-19 विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम को चैंपियन बनाया था.
2. शिमरॉन हेटमेयर दो अंडर-19 विश्व कप खेल चुके हैं. उन्होंने 2014 के टी-20 विश्व कप में भी हिस्सा लिया था.
3. शिमरॉन हेटमेयर ने 2016 के अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल व फाइनल दोनों में अर्धशतक लगाया था
4. शिमरॉन हेटमेयर अपने शुरूआती 13 वनडे मैच के अंतर्राष्ट्रीय करियर में ही तीन शतक लगा चुके थे.
५. शिमरॉन हेटमेयर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरूआत अप्रैल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच से की थी.