भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन के लिए एक युवा खिलाड़ी खतरा बनते जा रहा है. दरअसल, भारतीय अंडर-19 टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है.
पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया था और अब उन्होंने हाल में इंडिया की खेली गई ट्राई सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था.
पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड की धरती में खेली गई ट्राई सीरीज में 6 मैचों में कुल 2 शतक व एक अर्धशतक बना डाला था. उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए लगता है, कि वह जल्द ही भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते है.
पृथ्वी शॉ एक ओपनर बल्लेबाज है और वह इस लिहाज से भारतीय टीम में भी ओपनिंग की भूमिका पर ही खेलना चाहेंगे. ऐसे में पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के लिए खतरें की घंटी बजाई हुई है.
शिखर धवन को भारतीय टीम में बने रहने के लिए लगातार रन बनाने होंगे. अगर शिखर धवन कुछ मैचों में फ्लॉप साबित होते है, तो उनकी जगह भारतीय टीम के चयनकर्ता युवा ओपने बल्लेबाज शिखर धवन को मौका दे सकते है. पृथ्वी शॉ के खेल को देखते हुए लगता है, कि वह जल्द ही भारतीय टीम में जगह बना लेंगे.