कोहली और शास्त्री के लिए चिंता का विषय बन गई है, इस मैच विनर खिलाड़ी की फॉर्म

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों कि टेस्ट सीरीज से पहले टीम के कोच रवि शास्त्री और टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए मैच विनर खिलाड़ी शिखर धवन कि फॉर्म चिंता का विषय बन चुकी है.

दरअसल, शिखर धवन एक खराब फॉर्म से गुजर रहे है और ऐसे में उन्होंने कोच रवि शास्त्री और टीम के कप्तान विराट कोहली की चिंताए और ज्यादा बढ़ा दी है.

शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीन मैचों में मात्र 19 रन ही बना पाए थे. वही एसेक्स के खिलाफ हुए तीन दिन के अभ्यास मैच में वः दोनों पारियों में शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गए थे.

एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में वह पहली पारी में गोल्डन डक के शिखर बने थे. वही दूसरी पारी में भी मात्र 3 गेंद खेलकर शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गए थे.

शिखर धवन भारतीय टीम के एक मैच विनर खिलाड़ी है. धवन अगर भारतीय टीम के लिए रन बनाते है, तो भारतीय टीम के जीतने के चांस भी बढ़ जाते है, लेकिन उनकी इस खराब फॉर्म के बाद भारतीय टीम कि चिंता बढ़ गई है.