श्रीलंका टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच पांच मैचों कि वनडे सीरीज का चौथा मैच बुधवार को कोलंबो के पल्लिकल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को अपने शानदार प्रदर्शन के चलते श्रीलंका की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 3 रन के करीबी अंतर से जीत लिया.
यह मैच बारिश के कारण 39-39 ओवर का कर दिया गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 39 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन का एक विशाल स्कोर बनाया. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 65 रन की शानदार पारी दसून शनाका ने खेली. वही टीम के लिए 32 गेंदो पर 51 रनों का योगदान कुसल परेरा ने दिया.
श्रीलंका की पारी के बाद मैच में एकबार फिर आ गई जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम को 21 ओवरों में 191 रन का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 21 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन ही बना पाई. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 23 गेंदों पर 40 रन की पारी हासिम अमला ने खेली. श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल ने 3 विकेट हासिल किये.