पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के हाथो साउथ अफ्रीका को मिली शर्मनाक हार, महज 73 रन पर हुई आउट

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंकाई टीम के बीच गाले क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया.

इस मैच को श्रीलंकाई टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 278 रनों से जीत लिया और साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

श्रीलंकाई टीम ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 287 रन बनाये थे. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी मात्र 126 रन पर आउट हो गई थी.

इसके बाद श्रीलंकाई की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 190 रन बनाये. जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम को 352 रन का एक विशाल लक्ष्य मिला.

साउथ अफ्रीका की टीम इस विशाल लक्ष्य के आगे मात्र 73 रन पर आउट हो गई और श्रीलंकाई टीम ने इस मैच को 278 रन से अपने नाम कर लिया.

श्रीलंका के लिए दिमुथ करुणारत्ने ने पहली पारी में 158 रन की शानदार नाबाद पारी खेली थी. वही उन्होंने दूसरी पारी में भी अपनी टीम के लिए 60 रन का योगदान दिया.

साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर पाया. साउथ अफ्रीका के लिए दोनों पारियों में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया.